विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर खाकी ने बड़ी कार्रवाई को दिया अंजाम, 4 युवकों सहित नशे की सामग्री व नगदी बरामद

Khaki gave a major action on World Tobacco Prohibition Day, with 4 youths including intoxicants and cash recovered
Spread the love

नागौर। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर नागौर जिले की थांवला थाना पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जिसके चलते 4 युवकों गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 201 ग्राम और 400 मिलीग्राम स्मैक बरामद की है। इसके साथ ही युवकों के पास 2 लाख 51  हजार 140 रुपए की नगदी भी जब्त की है। इस मामले की खास बात ये है कि गिरफ्तार किए इन चार आरोपियों में पाली पुलिस का कांस्टेबल भी शामिल है। आरोपियों से पूछताछ के आधार पर थांवला थाना पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 201 ग्राम और 400 मिलीग्राम स्मैक बरामद की है। इसके साथ 4 युवकों को 2 लाख 51 हजार 140 रुपए की नकदी के साथ गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा आरोपियों की ओर से परिवहन में काम में ली जा रही कार भी पुलिस की ओर से जब्त की गई है। पुलिस अब पूरे मामले में आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है। जिससे जिले में नशे की तस्करी के नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटाई जा सके। मामले में एसपी श्वेता धनकड़ से मिली जानकारी के मुताबिक नागौर-अजमेर बॉर्डर पर पुलिस की नाकेबंदी के दौरान संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली जा रही थी। इस दौरान तेज गति से आ रही एक कार संख्या आजे 21 टीए 1594 को रुकवाकर उसकी तलाशी ली गई। कार में 201 ग्राम और 400 मिलीग्राम स्मैक और 2 लाख 51 हजार 140 रुपए की नकदी बरामद हुई है।कार में सवार चार युवकों में निवासी जायल तहसील के दुगोली के रहने वाले रविंद्र विश्नोई और रोटू के रहने वाले राकेश विश्नोई और भेड गांव के रहने वाले शीशपाल विश्नोई और नागौर तहसील के कंवलीसर निवासी हीरालाल विश्नोई को गिरफ्तार करते हुए बरामद हुई स्मैक और स्विफ्ट कार को जब्त कर थाने लाया गया है। मामले में सामने आया है कि स्मैक के साथ गिरफ्तार हुए चारों आरोपियों में से निवासी दुगोली रविंद्र विश्नोई पाली पुलिस में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है। अभी इसकी ड्यूटी पाली पुलिस लाइन में रिजर्व हुई थी।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान

Leave a Reply