


उदयपुर। विवेकानंद केंद्र विद्यालय ऋषभदेव में विश्व धूम्रपान दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई। प्रधानाचार्य डीके गुप्ता ने बताया कि विश्व धूम्रपान दिवस के उपलक्ष्य स्काउट एवं गाइड द्वारा कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना करते हुए वर्चुअल कार्यक्रम व ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर, ड्राइंग प्रतियोगिता, वृक्षारोपण व उनकी सार-संभाल करना, पशु -पक्षियों के लिए दाना, पात्र परिंडा बांधना तथा योग- अभ्यास के वीडियो बनाना, प्रश्नोत्तरी इत्यादि प्रतियोगिताओं कक्षा छठी, सातवीं व आठवीं के बच्चों ने हिस्सा लिया। भाषण प्रतियोगिता में हिया भंडारी व दिया कोठारी ने धूम्रपान से शरीर पर पडऩे वाले प्रभाव एवं बीमारियों के बारे में आमजन को अवगत कराते हुए इसके प्रति जागरूक करने का आह्वान किया। इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी ओमप्रकाश सुथार एवं इंदुबाला रावल ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।