राजस्थान में अब कोरोना वैक्सीनेशन का भी होगा ऑडिट

Now corona vaccination will also be audited in Rajasthan
Spread the love

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर चल रही राजनीति में नया मोड़ आ गया है। कोरोना वैक्सीन की बर्बादी की खबरों के बीच अब राज्य सरकार ने इसका भी ऑडिट करवाने का फैसला किया है। प्रदेश में इससे पहले जब कोरोना मौतों के आंकड़ों पर बवाल मचा तो सरकार ने उसका ऑडिट करवाने का आदेश दिया था। कोरोना वैक्सीन को लेकर राज्य और केन्द्र सरकार में चल रही तकरार के बीच मीडिया में वैक्सीन डोज की बर्बादी वाली नित नई रिपोर्ट्स आ रही हैं। इसको लेकर बीजेपी और कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जोरों से चल रहा है। वैक्सीन वेस्टेज की खबरों के बाद अब राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि वह कोविड वैक्सीनेशन का भी ऑडिट करवाएगी। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अखिल अरोड़ा ने आदेश जारी कर दिए हैं। अरोड़ा ने जिला कलेक्टर्स के माध्यम से वैक्सीन ऑडिट करवाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही सभी जिलों के सीएमएचओ को निर्देश दिए गए हैं कि वे वैक्सीनेशन सेंटर का साप्ताहिक रूप से निरीक्षण करें।
जिला कलेक्टर करेंगे ऑडिट
प्रमुख शासन सचिव अखिल अरोड़ा ने बताया कि कुछ स्थानों पर वैक्सीन के वेस्टेज के संबंध में समाचार प्रकाशित हुए हैं। प्रारंभिक जांच में इस प्रकार वैक्सीन की वेस्टेज कहीं भी नहीं पाई गई है। उन्होंने बताया कि इसके बावजूद हाईलाइट किए गए स्थानों की जिला कलेक्टर के माध्यम से विशेष रूप से वैक्सीन ऑडिट करवाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश के सभी जिलों में वैक्सीन के संबंध में जारी गाइडलाइन की अनुपालना भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान

Leave a Reply