


बीकानेर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड के स्थानीय संघ, गंगाशहर के तत्वावधान में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्थानीय संघ, गंगाशहर के सचिव प्रभुदयाल गहलोत ने बताया कि इस अवसर पर पीपल, बड़, ईमली, नींबू इत्यादि पौधे लगाए गए। राजीव यूथ क्लब के अध्यक्ष व समाजसेवी अनिल कल्ला, गंगाशहर थानाधिकारी राणीदान उज्ज्वल, वार्ड पार्षद सुशील कुमार सुथार, समाजसेवी शिखरचंद डागा इत्यादि ने इस अवसर पर अतिथियों के रूप में शिरकत की। सी ओ स्काउट जसवंत सिंह राजपुरोहित ने स्काउट व गाइड की गतिविधियों के बारे में बताया। स्थानीय संघ के अध्यक्ष भवानीशंकर जोशी ने स्वागत किया तथा स्थानीय संघ के सचिव प्रभुदयाल गहलोत ने आभार प्रकट किया। संयोजन स्थानीय संघ के उप प्रधान गिरिराज खैरीवाल ने किया। इस अवसर पर भगतसिंह यूथ क्लब के योगेश पुरोहित, जिला टैंट व्यवसाय संघ के किशनलाल गेधर, नरेश मारू, भवानी बाणिया, रघुवीर प्रजापत तारा चंद गहलोत इत्यादि भी उपस्थित हुए।