


बीकानेर। संभाग के हनुमानगढ़ जिले में देर रात्रि पुलिस नाकाबंदी के दौरान एक कार को रोकने का प्रयास किया लेकिन कार सवार युवकों ने नाकाबंदी तोड़ अर्जुनसर की तरफ भाग निकले। इसकी सूचना अर्जुनसर पुलिस को दी गई। जिस पर पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद दो युवकों को घेराबंदी कर दबोच लिया। महाजन थानाधिकारी रमेशकुमार न्यौल ने बताया कि गश्त के दौरान बीकानेर पुलिस कंट्रोल से सूचना मिली की एक कार हनुमानगढ़ पुलिस की नाकाबंदी तोडऩे कर अर्जुनसर की तरफ आ रही है। सूचना पर अर्जुनसर चेक पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने कार को रुकवाने का प्रयास किया, लेकिन कार में सवार युवकों ने कार को महाजन की तरफ भगा दिया। पुलिस ने राजमार्ग पर थाने के आगे नाकाबंदी की। कार में सवार युवकों ने पुलिस को देखकर कार को कस्बे के बाजार की तरफ भगा ले गए। पुलिस ने संदिग्ध समझकर कार के पीछे चले गए। लेकिन कार सवार बाजार में पहुंचने के बाद उलझ गए व कार को एक दिवार में टक्कर मार दी। जिससे कार का अगला हिस्सा क्षत्तिग्रस्त हो गया। पुलिस ने कार में सवार दोनो युवकों को दबोच लिया। पुलिस ने भगाने का कारण जानना चाहा लेकिन कोई सन्तोषप्रद जबाब नही मिला। पूछताछ में युवकों ने अपना नाम कबूली बाड़मेर निवासी कैलाश पुत्र पप्पू राम बिश्नोई व राजूराम पुत्र कालूराम बिश्नोई बताया । पुलिस को युवकों से पूछताछ में कुछ नही मिला।