


बीकानेर। मामूली सी बात को लेकर आज दोपहर दो गुट आपस में भिड़ गए। जिसमें कई जने घायल हो गए है। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। यह मामला छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार सत्तासर गांव के बस स्टैण्ड पर खड़े एक युवक से दो युवकों की आपस मे किसी बात को लेकर बोलचाल हो गई। देखते ही देखते माहौल गर्मा गया। इस घटना के दौरान कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए है। घटना की जानकारी मिलते ही खाजूवाला डीवाईएसपी अंजुम कयाल मय जाब्ता मौके पर पहुंची है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को अलग कर मामला शांत करवाया। बताया जा रहा है कि सरपंच चुनाव के बाद से दोनों गुटों में रंजिश चल रही है। इसको लेकर कई बार दोनों गुटों में एक-दूसरे के खिलाफ मामले भी दर्ज हो चुके है।