


बीकानेर। प्रदेशभर में शराब की बिक्री को लेकर चाहे पुलिस कितनी भी सख्त हो जाये लेकिन इस पर पूर्णतया लगाम लगाना असंभव सा हो गया है। इसको लेकर पुलिस की ओर से कभी-कभी शिकायत के तौर एक-दो होटलों पर कार्रवाई कर वाहवाही लूटने लगी है लेकिन असलियत में सभी होटलों व ढाबों में यह कारोबार लगातार चल रहा है। ऐसा ही मामला जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में घटित हुआ। जिसमें शनिवार को हाईवे पर एक होटल में शराब बेचने की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस दल में नेशनल हाइवे पर स्थित एक होटल के पीछे शराब बेचते हुए एक युवक को पकड़ा है। मुखबीर की सूचना पर गांव बेनिसर स्टैंड पर बने वीर तेजा होटल पहुंचे तो होटल बन्द मिला परन्तु होटल के पीछे एक व्यक्ति खड़ा था जो कि पुलिस को देखकर भागने लगा। इसका पीछा कर पकड़ा गया तो युवक की पहचान गांव बेनिसर के ही निवासी अशोक जाट के रूप में हुई। अशोक के पास एक कट्टे में 55 पव्वे अवैध देशी शराब मिली। शराब को जब्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। जानकारी में रहे कि बीकानेर में भी हाईवे पर संचालित होटलों व ढाबों पर भी धड़ल्ले से शराब बेची जा रही है इससे पुलिस अनभिज्ञ नहीं है। मजे की बात तो यह है कि इस प्रकार हाईवे के सभी होटलों में शराब बेचे जाने की सूचना सभी थानों में होने के बावजूद पुलिस मौन है।