


बीकानेर। शहर में कुछ समय से चोरी, डकैती, लूट व अन्य वारदातों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। आपराधिक प्रवृति के लोग अब दिनदहाड़े भी वारदातों को अंजाम देने से नहीं चूक रहे है। ऐसा ही एक मामला सदर थाना क्षेत्र में स्थित डॉ. करणीसिंह स्टेडियम में घटित हुआ। जिसमें चोरों ने डॉ. करणीसिंह स्टेडियम को निशाना बनाया है। स्टेडियम के केयर टेकर नरपत सिंह ने बताया कि स्टेडियम में दर्शकों के बैठने के लिए बनाई गई दीर्घा में दुलमेरा पत्थरों के साथ-साथ ढलवा लोह से बनी भारी भरकम रैलिंग तक अज्ञात चोर चुराकर ले गए। वहीं सी ब्लॉक में भी कई जालियां भी उखाड़कर ले गए। उन्होंने बताया कि २७ मई को रात्रि के समय यह वारदात को अंजाम दिया गया है। नरपत सिंह ने बताया कि चोरी की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस व जिला प्रशासन को इसके बारे में अवगत कराया। जिस पर सदर थाना पुलिस ने मौका मुआवना कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है।