


बीकानेर। खाजूवाला के आनंदगढ़ गांव में वन विभाग की जमीन पर चल रहे दुकान निर्माण कार्य को लेकर विभाग की ओर से कार्रवाई की गई। विभाग की जमीन पर अवैध रूप से कब्जे की सूचना मिलने पर दंतोर रेंज के क्षेत्रीय वन अधिकारी सुरेंद्र पाल मीणा के नेतृत्व में वन विभाग की टीम पहुुंची मौके पर चल रहे दुकान के निर्माण कार्य को रूकवाकर जेसीबी की मदद से अतिक्रमण का सफाया किया। इस दौरान विभाग की टीम को विरोध का सामना करना पड़ा। क्षेत्रीय वन अधिकारी सुरेन्द्र पाल मीणा ने बताया कि विभाग की जमीन पर कब्जे की सूचना पर पहले कार्मिकों को मौके पर भेजकर सत्यापन करवाया गया। इसके बाद कब्जा साबित होने पर विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करते हुए निर्माणाधीन दुकानों को ध्वस्त किया। इस दौरान दुकान मालिक प्रेमदान नायक ने बताया कि आनंदगढ़ में आज से 35 साल पुरानी दो कच्ची दुकानें हैं। जिसका विद्युत कनेक्शन भी लिया गया है। उस समय वन विभाग की जगह नहीं थी। पिछले दिनों तूफान के कारण छत व चारदीवारी गिरने के कारण चारदीवारी बनाकर निर्माण कार्य कर रहे थे। वन विभाग की जमीन पर आबादी बसी हुई है। इसी वन विभाग की भूमि पर 10-15 घर बसे हुए हैं। कुछ जगह पर निर्माण कार्य भी चल रहा है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक द्वेष के चलते वन विभाग द्वारा यह कार्रवाई की गई है।