पीएम मोदी आज शाम 5 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे

दिनदहाड़े पीएचईडी कार्यालय के कर्मचारी ने किया चोरी का प्रयास, अन्य कार्मिक मौके पर पहुंचा, फिर ये हुआ... बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में एक पीएचईडी कार्यालय में ताला तोड़कर सामान चोरी करने को लेकर मामला प्रकाश में आया है। इसको लेकर कनिष्ठ अभियंता प्रीतम सिंह ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। यह घटना श्रीडूंगरगढ़ में श्रीहनुमान धोरा स्थित जलदाय विभाग कार्यालय में हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार परिवादी का कहना है कि विभागीय कार्यालय में काम करने वाले संविदा कार्मिक पीर मोहम्मद ने कस्बे के ही टैक्सी चालक पुरुषोत्तम पारीक के साथ मिलकर चोरी करने की योजना बनाई। आरोपी पीर मोहम्मद ने ड्यूटी के दौरान ऑटो चालक को बुला लिया। दोनों ने मिलकर सैम्पल टेस्ट लेबोरेट्री के ताले तोड़ दिए। लेबोरेट्री से फ्रीज व लोहे का सामान चोरी कर टैक्सी में डाल रहे थे। इसी दौरान विभागीय कार्मिक परमेश्वर लाल शर्मा नलकूप पर जांच के लिए पहुंचा। उसने इन दोनों को चोरी करते देख जेईएन प्रीतम सिंह को सूचना दी। जेईएन ने मौके पर पहुंच इन दोनों को रोका तथा इसकी सूचना श्रीडूंगरगढ़ थाने को दी। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को पकड़ तथा सामान जब्त कर थाने लेकर पहुंची। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुटी है।
Spread the love

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को 5 बजे संबोधित करेंगे। इस आशय की जानकारी पीएमओ ने ट्वीट कर के दी है। पीएमओ के अकाउंट से ट्वीट में बताया है कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे।Ó माना जा रहा है कि पीएम देश में कोरोना के मौजूदा हालात को लेकर एक खाका खींच सकते हैं। इसके साथ ही वह टीकाकरण के संबंध में भी देश का आह्वान कर सकते हैं। पीएम का संबोधन ऐसे वक्त में हो रहा है जब देश के कई राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया धीरे-धीरे गति पकड़ रही है। ऐसे में पीएम लोगों को दवाई और कड़ाई का संदेश एक बार फिर दे सकते हैं।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राष्ट्रीय

Leave a Reply