अब बीकानेर में भी वैक्सीनेशन के बाद शरीर पर चिपकने लगा है लोहा, इस शख्स ने किया दावा, देखे वीडियो

Now iron has started sticking on the body in Bikaner too, this person claimed, watch the video
Spread the love

बीकानेर। महाराष्ट्र, कोटा के बाद अब बीकानेर में भी शरीर से लोहे की वस्तुएं चिपकने का मामला सामने आया है। बीकानेर के ओडो का बास निवासी हरिनारायण स्वामी ने ऐसा दावा किया है। इसको लेकर उन्होंने एक वीडियो बनाकर भी सोशल मीडिया पर डाला है। स्वामी का कहना है कि उन्होंने 1 अपै्रल को कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड की पहली डोज लगाई थी और उसके बाद 2 मई को दूसरी डोज लगाई थी। उसके बाद से उनको भूख ज्यादा लग रही है तथा रात की नींद उड़ चुकी है। उनका दावा है कि उनके शरीर पर चम्मच, सिक्के, वाशर सहित अन्य लोहे की वस्तुऐं चिपक रही है। उन्होंने इसकी सूचना व जानकारी चिकित्सकों को भी दी है। हांलाकि अलर्ट भारत इस तरह की भ्रामक सूचना की पुष्टि नहीं करता है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply