शातिर युवक ने सोशल मीडिया के जरिये फंसाया कॉलेज छात्रा को, अश्लील वीडियो बनाकर 4 माह तक किया देहशोषण

Vicious young man implicated college student through social media, made obscene videos and abused her for 4 months
Spread the love

बीकानेर। बीएसटीसी कॉलेज में पढऩे वाली एक छात्रा को एक युवक ने शादी डॉट कॉम के जरिये अपना शिकार बनाया। सोशल मीडिया के माध्यम से शातिर युवक ने युवती को पे्रम प्यार के चंगुल में फंसाकर नजदीकियां बढ़ाकर दुष्कर्म किया। इसके बाद युवक ने छात्रा के अश्लील वीडियो और फोटो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर 4 माह तक लगातार देह शोषण किया। पीडि़ता ने चूरू के महिला थाने में अलवर जिले के गांव बुडा के आरोपी महेश बैरवा के खिलाफ रिपोर्ट दी है। चूरू जिले की यह युवती बीएसटीसी करने के लिए चूरू शहर में कमरा किराये पर लेकर अपनी पढ़ाई कर रही हैं। इसी दौरान उसकी शादी डॉट कॉम पर अलवर के गांव बुडा के युवक महेश बैरवा से जान-पहचान हो गई। आरोपी युवक ने छात्रा की मासुमियत का फायदा उठाते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से उससे नजदिकियां बढ़ाई। युवक ने एक दिन किसी काम से चूरू आने की बात कहते हुए युवती से मिलने की इच्छा जाहिर की। 22 जनवरी 2021 को युवक चूरू पहुंच गया और युवती के किराये के मकान पर आकर जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान आरोपी ने छात्रा की उसकी अश्लील फोटो व वीडियो बना लिया। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी उसके साथ ही किराये के मकान में रहने लगा और छात्रा को ब्लैकमेल कर 4 महीने तक उसका देह शोषण किया। पीडि़ता ने बताया कि आरोपी ब्लैकमेल कर उसके साथ फिर गलत काम करना चाहता है। आरोपी के रवैये से दुखी, परेशान और भयभीत युवती अपनी छोटी बहन के साथ महिला थाने पहुंची, जहां उसने अलवर के महेश बैरवा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply