


बीकानेर। कोरोना पर नियंत्रण के लिए लगने वाली वैक्सीन को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखने में मिल रहा है लेकिन स्लॉट बुकिंग करवाने की प्रक्रिया में अधिकांश लोग वंचित रह जाते है। इस प्रक्रिया से निजात दिलाने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जहां वैक्सीनेशन ऑन व्हील्स की व्यवस्था शुरू की तो रविवार को केवल युवतियों-महिलाओं के लिये टीकाकरण शिविर लगाया गया। सीएमएचओ डॉ. ओम प्रकाश चाहर ने बताया कि रविवार को 12 केंद्रों पर ऑन स्पॉट बुकिंग द्वारा कोविड टीकाकरण किया गया। इसमें पीबीएम अस्पताल के जिरियाट्रिक सेंटर, पीएमआर बिल्डिंग पर युवतियों व महिलाओं के लिए ऑन स्पॉट बुकिंग कर टीके लगाएं गये।