नहरबंदी समाप्त, फिर भी जलदाय मंत्री के गृह जिले में पेयजल संकट के हालात, आमजन में भारी आक्रोश, देखे वीडियो

Canal ban ends, yet the situation of drinking water crisis in the water supply minister's home district, huge outrage among the general public, watch the video
Spread the love

बीकानेर। 70 दिनों तक चली नहरबंदी के बाद भी शहर के कई इलाकों हालात नहरबंदी जैसे ही बने हुए है। जिसके चलते आये दिन अलग-अलग क्षेत्रों के लोग सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है। ऐसा ही आज हुआ जिसमें शहर के वार्ड नं. 1 के क्षेत्रवासियों ने पेयजल किल्लत समस्या को लेकर नयाशहर पीएचईडी कार्यालय में मटकियां फोड़कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने पीएचईडी मंत्री व राजस्थान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहां मौजूद अधिशाषी अभियंता व सहायक अभियंता को वार्ड नं. 1 में पानी की समस्या से अवगत कराया। इस दौरान बहुजन समाज पार्टी के पवनकुमार ओझा ने बताया कि इस वार्ड में नहरबंदी के बाद भी पेयजल किल्लत समस्या बनी हुई है। इस गर्मी के मौसम बेहद आवश्यक पानी के लिए निजी टैंकर डलवाने पड़ रहे है। जो इस मंदी के दौरान हर किसी के लिए मुश्किल सा हो गया है। ओझा ने बताया कि क्षेत्र में कई पानी की पाईप लाइन तक नहीं है और जहां पाईप लाइन बिछी है उस क्षेत्र में मात्र 1 या 2 बाल्टी की आपूर्ति जितना ही पानी आ रहा है। ऐसे में जीवनयापन करना बेहद ही मुश्किल सा हो गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के जलदाय मंत्री के गृह जिले में ऐसे हालात है तो फिर पूरे प्रदेश में पेयजल किल्लत समस्या को कैसे दूर होगी। अगर जल्द ही हमारी समस्या का निवारण नहीं किया गया तो हम जलदाय मंत्री डॉ. बीडी कल्ला का घेराव करेंगे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply