


बीकानेर। बीछवाल थाना क्षेत्र में गत दिनों हुए सड़क हादसे में घायल युवती की उपचार के दौरान मौत हो गई है। इस संबंध में बंगलानगर निवासी पवनकुमार व्यास ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। यह हादसा बीछवाल स्थित डूडी पेट्रोल पम्प के पास गत 11 जून को हुआ। एएसआई पूरनसिंह ने बताया कि गत 11 जून को बीछवाल स्थित डूडी पेट्रोल पम्प के पास किसी अज्ञात वाहन ने मोटसाईकिल के पास अचानक कट मारा जिससे मोटरसाइकिल सवार अनियंत्रित होकर नीचे गिर गए। जिससे मोटरसाइकिल पर सवार महिला निकिता के सिर में गंभीर चोट लगने से वह बेहोश हो गई। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां 13 जून की शाम महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इस पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।