कार चोरी कर भागते समय पलटी कार, घायलावस्था में कार छोड़ मौके से फरार अज्ञात चोर, ऐसा दिया वारदात को अंजाम, देखे वीडियो

The car overturned while escaping after stealing the car, leaving the car in injured condition, the unknown thief escaped from the spot, gave such a crime, watch the video
Spread the love

बीकानेर। जिले में चोरों के हौसले इतने बुलंद होते जा रहे है कि एक ही रात में तीन-तीन गाडिय़ों के चोरी होने का मामला सामने आया है। जिसमें खाजूवाला के वार्ड नं. 2 में अज्ञात चोरों ने घर के आगे खड़ी गाड़ी चोरी कर ले गए। बदकिस्मती चोरों की यह रही कि वाहन चोरी फरार होते समय गाड़ी पलटा खा गई जिससे चोरी की गाड़ी में सवार चोर घायल हो गए। पकड़े जाने के डर से घायल होने के बावजूद चोर मौके पर गाड़ी छोड़ भाग निकले। चोरी की पूरी वारदात आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें एक कार में सवार तीन लोग नजर आ रहे हैं। चोर स्कार्पियो चोरी कर दंतौर मार्ग पर भाग ले रहे थे कि उनकी गाड़ी 18 केजेडी के पास पलट गई। जिससे वे घायल हो गए। घायल हुए चोर गाड़ी को मौके पर छोड़ फरार हो गए। उधर सीसीबी के चेयरमैन भागीरथ ज्याणी ने सवेरे पुलिस को रिपोर्ट दी है कि रात को उनकी गाड़ी चोरी हो गई। पुलिस ने जांच पड़ताल की तो एक गाड़ी 18 केजेडी के पास क्षतिग्रस्त अवस्था में मिली। पुलिस ने इसको अपने कब्जे में ले लिया। उधर इसी क्षेत्र में स्थित एक होटल के सामने से एक कार और उसके बाद दंतौर थाना क्षेत्र से बोलेरो कैम्पर गाड़ी चोरी हो गई। फिलहाल पुलिस को आशंका है कि जिस कार में सवार होकर चोर आए थे। कहीं वह गाड़ी भी चोरी की न हो। पुलिस ने चोरों को पकडऩे के लिए नाकाबंदी करने के साथ ही आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply