बीकानेर में 18 प्लस वालों के लिए वैक्सीनेशन को लेकर बड़ी खबर

Media workers-hawkers will get priority in these 12 districts
Spread the love

बीकानेर। बीकानेर में 18+ आयु वर्ग वालों के वेक्सीनेशन को लेकर नया मोड़ सामने आया है जिसमें बीकानेर जिले में वैक्सीनेशन डोज की कमी के चलते एकबारगी रोक दिया है। जिसके चलते बीकानेर जिले में बुधवार को 18 प्लस आयु वर्ग वालों का वैक्सीनेशन नहीं होगा, क्योंकि जिले में वेक्सीन का स्टॉक समाप्त हो गया है । इस सम्बंध में स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट रूप से कहा है कि जब तक जयपुर से वेक्सीन की डोज नही आएगी तब तक टीकाकरण का कार्य बाधित रहेगा। आरसीएचओ डॉ राजेश गुप्ता ने बताया बीकानेर के वेक्सीन की डोज खत्म हो चुकी है ऐसे में 18 से 44 आयु वर्ग वालों का बुधवार को टीकाकरण नही होगा ऐसे में जब तक वेक्सीन की डोज जयपुर से नही मिलेगी तब तक इस वर्ग वालों को फिलहाल इंतजार करना होगा । ऐसे में आज स्लॉट बुकिंग की विंडो पूरी तरह से बंद रहेगी। वंही 45+ वालों के लिए बुधवार को जिले में 10 केंद्रों में टीकाकरण होगा जिसमें शहर के कुछ केंद्रों व बाकी ग्रामीण क्षेत्रों के केंद्रों पर सेशन आयोजित किये जायेंगे। वही शहर में मोबाइल वेन से 45+ वालों का टीकाकरण का कार्य यथावत चलता रहेगा जिसके लिए अधिकतम दस लोगो के एक जगह एकत्रित होने पर दी गई सूचना पर मोबाइल वेन मौके पर जाकर वेक्सीनेशन करेगी।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply