


बीकानेर। कोलायत थाना क्षेत्र के सियाणा भाटियान गांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसमें एक निर्दयी पिता ने अपने बेटे को कुंड में फेंक दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सियाणा भाटियान गांव में मंगलवार दोपहर मूलाराम मेघवाल ने अपने 7 वर्षीय बेटे मोहनराम को गोद में उठाकर घर में बने कुंड में फेंक दिया। इस दौरान मोहन ने कुंड से निकलने का प्रयास किया तब उसके पिता ने उस पत्थर फेंकने शुरू कर दिए और कुंड का ढक्कन तक बंद कर दिया। शोरगुल के बाद ग्रामीण पहुंचे और मासूम को कुंड से निकाला तो इससे पहले ही उसने दम तोड़ दिया। इसकी सूचना मिलने पर कोलायत सीओ महावीर प्रसाद व एसएचओ अजय कुमार मौके पर पहुंचे और मौका मुआवना कर मूलाराम को हिरासत में ले लिया है। इस संबंध में मृतक के चाचा गोविंदराम मेघवाल ने अपने बड़े भाई मूलाराम पर हत्या का मामला दर्ज कराया। गौरतलब है कि इससे पहले भी सियाणा गांव में इस प्रकार की घटना सामने आई थी जब एक महिला के साथ मारपीट कर मासूम बच्ची का होठ को दांतों से काट लिया था।