


बीकानेर। कोरोना के बाद ब्लैक फंगस बीकानेर जिले में रंगत में आ चुका है। बुधवार को एक और ब्लैक फंगस से पीडि़त मरीज ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस तरह से बीकानेर में ब्लैक फंगस से मरने वालों का आंकड़ा बढक़र 17 हो गया है। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के कमजोर पडऩे से थोड़ी राहत मिली थी कि हावी हुए ब्लैक फंगस ने विभाग की नींद उड़ा दी है। ब्लैक फंगस के बढ़ते पांवों की वजह से अब तक पीबीएम चिकित्सालय में 109 ब्लैक फंगस के मरीज रिपोर्ट हो चुके हैं। ब्लैक फंगस से पीडि़त मरीज खाजूवाला निवासी लाल सिंह ने बुधवार को पीबीएम चिकित्सालय में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मिली जानकारी के मुताबिक पीबीएम चिकित्सालय में आज और दो नए ब्लैक फंगस के मरीज आए हैं।