


बीकानेर। प्रदेश सरकार राजनीति दावपेचों के बीच उलझन में फंसी है। वहीं दूसरी ओर पूरे प्रदेशभर बदमाश वारदातों को अंजाम देने से नहीं चूक रहे है। इन घटनाओं से प्रदेश की पुलिस व्यवस्था पर सवालियां निशान खड़े हो रहे है। जानकारी में रहे कि गत दिनों से बदमाशों ने लगातार दिनदहाड़े तीन बड़ी वारदातें को अंजाम दिया है। ऐसा ही एक मामला आज फिर सामने आया है जिसमें राजधानी में गांधी पथ पर बुधवार को दिनदहाड़े दो बदमाशों ने युवक पर फायरिंग कर दी। युवक अपार्टमेंट के बाहर कार साफ कर रहा था। दोनों बदमाशों ने तीन राउंड फायर किए। उसके हाथ में गोली लगी। उसने भाग कर पास की एक दुकान में छिपकर जान बचाई। इधर, फायरिंग के बाद दोनों हमलावर बाइक से फरार हो गए। दोनों की सीसीटीवी में भागते हुए फुटेज नजर आई है। मौके पर पहुंचे डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया- फुटेज के आधार पर पुलिस दोनों बदमाशों की तलाश कर रही है। जयपुर में जगह-जगह पर नाकाबंदी कराई गई है। रंजिश के कारण फायरिंग की वजह बताई जा रही है। करणी विहार थानाधिकारी जयसिंह ने बताया कि आदित्य अपार्टमेंट के बाहर कार की सफाई कर रहा था। वह पाली का रहने वाला है। इस दौरान दो बाइक सवार युवक आए। दोनों ने चेहरे पर नकाब लगा रखा था। एक युवक ने आदित्य पर फायर कर दिया। आदित्य को निजी अस्पताल में लेकर गए। वहां से उसे एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया।
गौरतलब है कि पहली घटना गत 14 अक्टूबर को चूरू में दिनदहाड़े बदमाशों ने बैंक की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद 15 अक्टूबर को सीकर में फायरिंग की घटना तथा आज फिर जयपुर के गांधी पथ में घटना घटित हुई है। वहीं जानकारी में रहे कि बीकानेर जिले में पिछले कुछ दिनों से हत्या व चोरी की वारदातें लगातार हो रही है।