


बीकानेर। प्रदेशभर में जहां एक ओर पर्याप्त जलापूर्ति का दावा करने वाले जलदाय मंत्री डॉ. बीडी कल्ला के विधानसभा क्षेत्र में पानी की समस्या बनी हुई है। ऐसे में लोगों में जलदाय मंत्री के खिलाफ जमकर रोष व्याप्त है। इस पर गुरूवार को स्थानीय पार्षद बजरंग सांखला के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों ने कलक्टरी में प्रदर्शन कर जलदाय मंत्री के विरूद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान पार्षद बजरंग सांखला ने बताया कि शहर के वार्ड नं. 7 में गंगाशहर की शिवा बस्ती स्थित भैंरूजी धोरे के पीछे कच्ची बस्ती में पानी के लिए पाईप लाईन तक नहीं बिछी है। ऐसे में इस बस्ती में रह रहे 300 परिवारों निजी टैंकरों से पानी मंगवाना पड़ रहा है। पार्षद ने जल्द से जल्द क्षेत्र में पानी की पाईप डलवाकर जलापूर्ति की मांग की है।