


बीकानेर। प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार लूट, हत्या एवं अन्य वारदातें बढ़ती जा रही है। रात के अंधेरे में शराब के ठेके के सेल्समैन को बंधक बनाकर नगदी व शराब लूटने का मामला सामने आया है। इसको लेकर रामसर गांव स्थित शराब ठेके के सेल्समैन लुधियाना निवासी गुमान सिंह ने थाने में रिपोर्ट दी है। घटना 16 व 17 जून की रात की बताई जाती है। सेल्समैन की ओर से दी गई रिपोर्ट में बताया कि वह दुकान को ताला लगा उसके अन्दर सो रहा था। रात को चार जने आए। दुकान के शटर का ताला तोड़ उसके हाथ-पांव बांधकर उसे बंधक बना लिया। उसके बाद 60 पेटी शराब व 35 लाख रुपए लूट कर ले गए। इस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।