एसीबी की बड़ी कार्रवाई, 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते जिला शिक्षा अधिकारी गिरफ्तार

Big action of ACB, District Education Officer arrested for taking bribe of 30 thousand rupees
Spread the love

जालौर। जालौर के जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) को अनुकूल निरीक्षण रिपोर्ट तैयार करने के लिये एक निजी स्कूल के मालिक से 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो ने आरोपी अधिकारी मोहनलाल मेघवाल के अलावा मामले में संलिप्तता के लिये उसके निजी सहायक दिनेश कुमार भट्ट और अकाउंटेंट बसंत कुमार शाह को भी गिरफ्तार कर किया। एसीबी के उप महानिरीक्षक विष्णु कांत ने कहा कि भदार्जुन में सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक स्कूल के प्रभारी पंकज व्यास की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। इससे पहले बीते दिनों रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार किए गए रेवेन्यू बोर्ड के दो आरएएस अधिकारियों को सरकार ने सस्पेंड कर दिया। सरकार की ओर से जारी आदेश में आरएएस बीएल मेहरड़ा और सुनील शर्मा को निलंबित किया गया है। इससे पहले इन्हें कार्मिक जांच की और से निलंबित किया गया था। ऐसे मामलों में कार्मिक 6 महीने पहले बहाल हो जाता है। सरकार ने इसे गंभीर प्रकरण माना है। ऐसे में अधिकारियों की बहाली नहीं हो इसके लिए कार्मिक शिकायत की और इन्हें निलंबित किया गया है। ऐसे में अब यह 3 साल तक बहाल नहीं हो सकेंगे। गौरतलब है कि एसीबी ने फैसले बदलने और रिश्वत लेने के आरोप में दोनों आरएएस अधिकारियों को दलाल सहित गिरफ्तार किया था।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान

Leave a Reply