एसबीआई खाता धारकों के लिए जानना बेहद जरूरी, वरना 30 जून के बाद खातों से हो सकता है लेनदन बंद!

It is very important for SBI account holders to know otherwise, after June 30, the transactions may be closed from the accounts
Spread the love

नई दिल्ली। अगर आप भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक हैं तो आपके लिए बेहद जरूरी खबर है। आपका पैन कार्ड 10 दिन बाद काम करना बंद हो जाएगा। साथ ही चालू खाता पर बुरा असर पड़ेगा। एसबीआई ने अपने 44 करोड़ ग्राहकों को अलर्ट किया है। बैंक ने चेताया है कि 30 जून से पहले ग्राहक अपना पेन और आधार लिंक करा लें। वरना बाद में ट्रांजैक्शन में दिक्कत हो सकती है, चालू खाता भी प्रभावित होगी। एसबीआई ने ट्वीट अपने कस्टमर्स को जानकारी दी है कि आधार और पैन को लिंक करना अनिवार्य है। अगर पैन और आधार को लिंक नहीं किया जाता है तो पेन इनएक्टिव हो जाएंगे और ग्राहकों को ट्रांजैक्शन में दिक्कत आएगी। पैन को आधार से लिंक कराने की आखिरी तारीख 30 जून है। एसबीआई ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि आधार और पैन को लिंक करना अनिवार्य है। अगर पैन और आधार तय समय 30 जून तक लिंक नहीं होता है तो फिर पेन इनएक्टिव हो जाएंगे और ग्राहकों को ट्रांजैक्शन में परेशानी होगी। बता दें कि इसके बाद ग्राहक अपने पैसे नहीं निकाल पाएंगे। साथ ही न हीं कोई सरकारी योजना का लाभ मिलेगा और न ही कोई सब्सिडी मिलेगी। साथ ही अगर पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं कराया तो धारा-234 एच के तहत आप पर अधिकतम 1,000 रुपये जुर्माना लगाया जाएगा। वही, बैंक ने अपने ग्राहकों से अपील की है कि वे घर बैठे इस केवाईसी की प्रक्रिया को पूरी कर सकते हैं। एसबीआई ने कहा कि ग्राहकों को केवाईसी अपडेट कराने के लिए ब्रांच जाने की जरूरत नहीं है। केवाईसी अपडेशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट को डाक या मेल के जरिए भेजे जाने के अनुरोध को स्वीकार करने की सलाह जारी की है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राष्ट्रीय

Leave a Reply