


बीकानेर। जिले में सोमवार के दिन कोरोना निचले स्तर पर पहुंच गया है। बीकानेर वासियों के लिए राहत की खबर है कि आज फिर कोरोना 2 के आंकड़े पर ही सिमट कर रह गया है। कोरोना के नोडल अधिकारी डॉक्टर बी एल मीणा के अनुसार सोमवार शाम को आई दूसरी रिपोर्ट में दो पॉजिटिव के आए हैं। वही आज सुबह आई पहली रिपोर्ट में शून्य पॉजिटिव आए थे। यह पॉजिटिव कुल 945 सैंपल में से आए हैं। सोमवार के दिन 18 रोगी रिकवर हुए हैं।
*कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बीकानेर*
*कोविड सम्बन्धी दैनिक रिपोर्ट*
दिनांक: 21-06-2021
कुल सेम्पल- 945
पॉजिटिव- 2
रीकवर-. 18
कुल एक्टिव केस- 120
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 113
होम क्वारेन्टइन-7
मृत्यु 0
कन्टेन्टमेंट जोन- 09
10 माइक्रो कंटेनमेंट