


बीकानेर। बीकानेर में कोरोना नहीं के बराबर रह गया हैं, किंतु ब्लैक फंगस अपना असर दिखा रहा है। हालांकि सोमवार को ब्लैक फंगस के कोई नए रोगी रिपोर्ट नहीं हुए हैं, किंतु एक तीन साल की बच्ची सहित दो जनों की मौत हो गई। समन्वयक डॉ गौरव गुप्ता ने बताया कि दोनों ही मृतक चूरू के रहने वाले है तथा इनमें एक तीन साल की बच्ची तो दूसरी 50 साल की महिला है। अब तक ब्लैक फंगस से 21 मौतें हो चुकी है तथा 121 मरीज सामने आ चुके हैं।