


बीकानेर। जिले में आपराधिक वारदातों का ग्राफ दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। अपराधी बेखोफ वारदातों को अंजाम दे रहे है। बीकानेर में ज्वैलरी शॉप जा रहे एक जने के साथ लूट की वारदात को लुटेरों ने अंजाम दिया। यह घटना जेएनवीसी थाना क्षेत्र में कृष्णा अस्पताल के सामने की है। इस संबंध में तिलक नगर निवासी श्रीनिवास विश्नोई पुत्र बुधराम विश्नोई ने एक नामजद व एक अन्य लड़का व लड़की पर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के मुताबिक कल शाम तकरीबन सवा पांच बजे वह व्यास कॉलोनी से टीपी ज्वैलर्स की दुकान में पैसे देने के लिए जा रहा था। इसी दौरान कृष्णा हॉस्पीटल के सामने मुकेश धारणिया तथा उसके साथ एक लड़का व लड़की गाड़ी में सवार होकर आए और उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। आरोप लगाया है आरोपी मारपीट कर उससे एक लाख बीस हजार रुपए लूट कर ले गए। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।