


बीकानेर। राजस्थान में मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के अनुसार प्रदेश के 19 जिलों में 30 से 40 किमी रफ्तार की हवाओं के साथ बरसात की संभावना है। जो इन जिलों में कहीं- कहीं अचानक से हो सकती है। केंद्र के अनुसार इसके बाद बुधवार से प्रदेश में इन गतिविधयों में कमी आएगी। हालांकि आंशिक बादल छाए रहने के साथ कहीं कहीं बरसात होती रहेगी। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार मंगलवार को पूर्वी राजस्थान के जयपुर, अजमेर, टोंक, सीकर, झुंझुनूं, अलवर, दौसा, उदयपुर, राजसमंद, सिरोही, भीलवाड़ा व चित्तौडगढ़़ जिलों में कहीं-कहीं पर वज्रपात के साथ अचानक 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। जबकि पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ़, जोधपुर व नागौर जिलों में कहीं-कहीं मेघ गर्जन व वज्रपात के साथ 30 से 40 किमी हवा सहित धूलभरी आंधी चल सकती है। इसके अलावा बुधवार को पूर्वी राजस्थान के अजमेर, भीलवाड़ा, कोटा, बारंा, बूंदी, झालावाड़, चित्तौडगढ़़, टोंक व सवाई माधोपुर जिलों में कहीं-कहीं मेघ गर्जन व वज्रपात के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चलने की संभावना है। वहीं, पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बाड़मेर, जालौर व पाली जिलों में भी मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार मंगलवार को पूर्वी राजस्थान के उदयपुर, कोटा, अजमेर व जयपुर संभागों व पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग में कहीं कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है। वहीं, बुधवार को कोटा, अजमेर, उदयपुर व जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है।