पिस्तौल के साथ सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड करना इस युवक को पड़ा भारी

Uploading a photo on social media with a pistol was heavy for this young man
Spread the love

नागौर। नागौर जिले के जायल थाना क्षेत्र में एक युवक को पिस्तौल के साथ फेसबुक पर अपनी फोटो पोस्ट करना महंगा पड़ गया। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पकड़े गए युवक ने इसे खिलौने वाली पिस्तौल बताया है और महज फोटो लेने के लिए अपने दोस्त से लेने की बात कही है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। हथियार लेकर उकसाने वाले कमेंट्स के साथ खुद की फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने सख्ती से निपटने की तैयारी कर ली है। पिछले कई दिनों से आ रही शिकायतों के बाद एसपी अभिजीत सिंह के निर्देशन में जिला पुलिस की साइबर सेल टीम ने ऐसे लोगों को चिन्हित कर केस दर्ज करना और उनकी धरपकड़ शुरू कर दी है। जायल एसएचओ खेमाराम बिजारणिंया ने देर शाम थाना क्षेत्र के गांव सुवादिया बास में फेसबुक पर हथियारों के साथ अपनी फोटो अपलोड करने वाले युवक कमल किशोर जाजडा (22) पुत्र श्रीकिशन को पकड़कर उसका मोबाइल चैक किया तो उसकी फेसबुक प्रोफाइल में पिस्तौल हाथ में लेकर निशाना साधते हुए खुद की फोटो के साथ स्टेटस पर डाल कर वायरल की हुई पाई गई। कमल किशोर ने अपने स्टेटस में लिखा था ‘जब जिगर और हथियार दोनों एक साथ हों तो लोग डरते नहीं कांपते भी है हमसेÓ। जायल एसएचओ खेमाराम बिजारणिंया ने बताया कि युवक के फेसबुक पर वायरल फोटो और स्टेटस देखकर आमजन में भय का माहौल पैदा हो रहा था। युवक खुद को खतरनाक और पिस्तौल वाला डॉन दिखाने की कोशिश कर रहा था।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान

Leave a Reply