


बीकानेर। राजस्थान में उमस के साथ झुलसते कई जिलों में मानसून का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। बीकानेर जिले में रविवार को उमस के साथ दिनभर आग बरसती गर्मी से हाल बेहाल रहा। मौसम विज्ञान केंद्र ने इसके लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश के जयपुर, सीकर, झुंझुनू जिलों और आसपास के क्षेत्रों में दो घंटे के भीतर कहीं-कहीं पर हल्की बारिश के साथ 40-50 किमी रफ्तार की हवाएं चल सकती है। वहीं, दिनभर की बात करें तो उदयपुर, डुंगरपुर, बांसवाड़ा, चित्तोडगढ़़, प्रतापगढ़, झालावाड़, भीलवाड़ा, कोटा, अजमेर में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की गति से हवाओं के साथ हल्की बरसात हो सकती है। वहीं, बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर व नागौर जिले में धूलभरी आंधी के साथ हल्की बरसात होने के आसार हैं।