मिलिट्री स्टेशन के पास एक संदिग्ध युवक को किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी

A suspicious youth was arrested near the military station, interrogation continues
Spread the love

जैसलमेर। भारतीय सेना की इंटेलिजेंस यूनिट ने जैसलमेर स्थित मिलट्री स्टेशन के पास जासूसी के संदेह के आधार पर एक शख्स को पकड़ा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, संदिग्ध शख्स जिले के बासनपीर गांव का निवासी बाय खान बताया जा रहा है। इसकी आर्मी कैंट में कैंटीन थी। यही वजह है कि उसका मिलिट्री स्टेशन में लगातार आना-जाना था और संदिग्ध पर आर्मी की इंटेलिजेंस एजेंसी पिछले कुछ समय से लगातार निगरानी रख रही थी। शनिवार देर रात मिलिट्री स्टेशन के टीएसपी वन गेट के पास आर्मी इंटेलिजेंस की टीम ने संदिग्ध शख्स को पकड़ा और उससे पूछताछ की। इस दौरान उसके मोबाइल फोन में पाकिस्तान सहित ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और इंग्लैंड सहित कई देशों के नंबरों से संपर्क होने को जानकारी मिली। साथ ही उसके पास कुछ संदिग्ध जानकारियां भी मिलने की खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार, खुफिया एजेंसियों की ओर से यह संभावना जताई जा रही है कि उसे पाकिस्तान खुफिया एजेंसी आईएसआई की ओर से हनी ट्रैप के जाल में फंसा कर रखा हुआ था। अब इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए मिलिट्री इंटेलिजेंस के साथ ही खुफिया एजेंसियां भी पूछताछ कर रही है। फिलहाल, अब तक इस पूरे मामले पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान

Leave a Reply