बीकानेर में युवा पत्रकार किशोर सिंह का निधन, पत्रकार जगत में छाई शोक की लहर

Spread the love

बीकानेर। जिले के पत्रकार जगत के लिये रविवार सुबह एक दु:खद खबर आई। जब युवा पत्रकार ए वन टीवी के बीकानेर हैड किशोर सिंह बीदावत का ह्दयगति रूक जाने से निधन हो गया।वे 33 वर्ष के थे। जिससे पत्रकार जगत में शोक की लहर छा गई। बीदावत को सीने में दर्द की शिकायत के बाद गांव से पीबीएम के लिये रैफर किया गया। जहां रास्ते में बीदावत ने दम तोड़ दिया। उनके निधन पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष जयनारायण बिस्सा,महासचिव विक्रम जागरवाल,कोषाध्यक्ष राजेश छंगाणी,राजस्थान पत्रकार संघ जार के प्रदेश उपाध्यक्ष भवानीशंकर जोशी,जार जिलाध्यक्ष श्याम मारू, लक्ष्मण राघव,प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अनुराग हर्ष,सुरेश बोड़ा,पूर्व महासचिव मनीष पारीक,एपीआईथ्री के अध्यक्ष नौशाद अली,सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक हरिशंकर आचार्य, कुशाल सिंह मेडतियां, शिव भादाणी,दिनेश जोशी,न्यूज 18 के ब्यूरो सतवीर सिंह,दिनेश गुप्ता,आज तक के रवि विश्नोई,सतवीर सिंह,ईटीवी भारत के अरविन्द व्यास,लॉयन एक्सप्रेस के संपादक हरीश बी शर्मा,पत्रिका के जयप्रकाश गहलोत,विमल छंगाणी,भास्कर के नवीन शर्मा,धीरेन्द्र आचार्य,श्याम ओझा,परिमल हर्ष,समाचार प्लस के आनंद आचार्य,पवन भोजक,जी टीवी के रौनक व्यास,त्रिभुवन रंगा,आरजे रोहित, पत्रकार मोहन थानवी,बी जी बिस्सा,धीरज जोशी,के के सिंह,राजेन्द्र सेन,नीरज जोशी,रामस्वरूप भाटी,गिरीश श्रीमाली,अनिल रावत , सुमित व्यास , नारायण उपाध्याय ,तेजकरण हर्ष ,विजय जाजड़ा ,गिरिराज भादाणी ,कमलकांत शर्मा ,राजेश रतन व्यास शंकर सारस्वत, जीतेन्द्र व्यास, बीरमदेव रामावत,जीतू बीकानेरी,मुकेश रामावत ,घनश्याम स्वामी,महेन्द्र मेहरा,नोखा के सुरेश सुराणा ,विनोद मोदी ,मुकेश जाखड़,छत्तरगढ़ से पुखराज जोशी, अक्कासर से पी.के. मालिया, मोहन कड़ेला ,करूण बंसल,के कुमार,रामकिशन महिया,सरजीत सिंह,श्रीडूंगरगढ़ के विशाल स्वामी,कैलाश सिंह राजपुरोहित,संजय पारीक ने बीदावत के निधन पर शोक जताया।
हमेशा याद रहेंगे बीदावत
बीदावत ए-वन न्यूज चैनल के संभाग हैड पद पर कार्यरत थे व बीकानेर हनुमानगढ़ चूरू गंगानगर का कार्यभार संभाल रहे थे। इससे पूर्व बीदावत ने फर्स्ट इंडिया, ई-टीवी राजस्थान, जी-राजस्थान में भी अपनी सेवाएं दी थी। जमीन से जुड़े इस युवा ने अपने अल्प जीवन में क्षेत्र में बड़ी पहचान बनाई। बीदावत की व्यवहार कुशलता व भाषा शालीनता ऐसी थी कि हर किसी के ह्रदय में उनकी अमिट छवि सदैव अंकित रहेे

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply