बीकानेर के सुस्त लोकल मार्केट को चुस्त करने के लिए इस लोकल एप ने उठाया बीड़ा

Spread the love

बीकानेर। कोरोना वायरस महामारी ने जहाँ पूरे देश में हड़कंप मचा रखा है, वहीं दूसरी ओर हमारे देश की लोकल अर्थव्यवस्था पर भी इसका बहुत प्रभाव पड़ा है। इस महामारी की वजह से हमारे बीकानेर शहर के लोकल व्यापारियों को भी आर्थिक मंदी से झूझना पड़ रहा है। हालांकि लोकल बाजारों को सपोर्ट करने के लिए ओर फिर से पटरी में लाने के लिए सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। सरकार की वॉकल फॉर लोकल की मुहीम को अपना समर्थन प्रदान करने के लिए और फिर से बीकानेर के सुस्त लोकल मार्केट को चुस्त करने के लिए बीकानेर की लोकल एप माय लोकल अड्डा ने बीड़ा उठाया है। इस एप की मदद से लोकल दुकानदार अपने प्रोडेक्टस का डिजिटल कैटलॉग बनाकर अपना सामान बिना किसी कमीशन दिये ग्राहकों के घर तक पहुंचा सकता हैं। वहीं लोकल ग्राहक भी काउंटर रेट पर घर बैठे अपनी पसंद की विश्वसनीय दुकान से मोय लोकल अड्डा की होम डिलीवरी सुविधा का उपयोग करके सारा सामान बड़ी आसानी के साथ मंगवा सकते हैं। इस एप्लीकेशन की मदद से लोकल मार्केट को सपोर्ट मिलेगा और लोकल सेलर्स भी ऑनलाइन होकर लोकल ग्राहकों तक उनकी पसंद और जरुरत का सामान घर घर पहुंचा पाएगा।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply