


बीकानेर। लम्बे समय बाद फिर से गणपति प्लाजा में एक दुकान द्वारा पिलर तोडऩे की बात को लेकर हंगामा खड़ा हो गया। जिसके चलते प्लाजा के सभी व्यापारियों ने विरोध जताते हुए दुकाने बंद कर हड़ताल शुरू कर दी। इस पर गणपति प्लाजा मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और समझाइश का प्रयास किया। जानकारी के अनुसार बीकानेर के केईएम रोड स्थित गणपति प्लाजा मार्केट में वीकेंड कफ्र्यू के दौरान रविवार को जब सभी दुकानें बंद थी। उसी का फायदा उठाते हुए मकान मालिक की ओर से प्लाजा का पिलर तोड़ उसके स्थान पर एक ओर शटर लगा लिया। दुकानदारों का कहना है कि शहर में आए दिन मकान गिरने की वारदातें सामने आ रही है। ऐसे में ही एक बड़ी बिल्डिंग जिसका पूरा वजन पिलरों पर होता है। ऐसे में अगर पिलर हटा दिया जाए तो बिल्डिंग ताश के पत्तों की तरह गिर सकती है। ऐसी स्थिति में सभी दुकानदारों के अंदर भय का माहौल बना हुआ है।