


बीकानेर। बीकानेर संभाग के घड़साना में एक 80 वर्षीय बुजुर्ग को शराब पिलाकर किन्नरों के साथ आपत्तिजनक वीडियो बनाने के मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार वर्ष 2020 में कुछ लोगों ने चक्रव्यूह रचकर 80 वर्षीय बुजुर्ग को फंसाया और फिर उसे शराब पिलाकर किन्नरों के साथ आपत्तिजनक वीडियों बना लिया था। जिसके बाद उसे ब्लैकमेल किया था। इस मामले में घड़साना पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है। जिससे इस मामले और हनीट्रेप करवाने वाले गिरोह के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है।