


बीकानेर। हरियाणा के झज्जर जिले के बेरी गांव की निवासी चंचल वत्स ने आज राजकीय सादुल उच्च मा. विद्यालय बीकानेर में 150 लीटर क्षमता का वाटर कूलर भेंट कर समर्पित किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि कई दिनो से मेरे मन में बच्चों के लिऐ कुछ करने की इच्छा थी तो मैने प्रदीप शर्मा और पवन मितल के सहयोग से प्रधानाचार्या से सम्पर्क किया तो उनकी स्वीकृति से आज ये पावन कार्य सम्पन्न हुआ है एवं मुझे विश्वास है कि शाला में इसका सही उपयोग होगा। प्रारम्भ में प्रधानाचार्या डा सोनिया शर्मा ने सब का स्वागत करते हुए चंचल वत्स का धन्यवाद किया कि उन्होनें सादुल स्कूल का चयन किया। डा शर्मा ने कहा कि कि इसका सही उपयोग करते हुए रखरखाव विद्यालय द्वारा किया जावेगा। इस अवसर पर उपस्थित क्षेत्रिय पार्षद रमजान कच्छावा ने कहा कि श्रीमती वत्स का यह पुनित कार्य है और ऐसे कार्य करने वालो को ईश्वर अच्छे फल अवश्य देता है। इस कार्य के लिए वे साधुवाद की पात्र है तथा इनकी प्ररेरणा से और भी लोगो के मन में सेवा का जज्बा जग सकता है। संचालन करते हुए व.अ.सुभाष जोशी ने कार्यक्रम की रूपरेखा रखते हुए बताया कि चंचल वत्स को विद्यालय द्वारा भामाशाह सम्मान भी दिया गया। इस अवसर पर प्रदीप शर्मा, राकेश वैद, पवन मितल, मंजू शर्मा, कन्हैया लाल राठौड, कल्पना शर्मा, कृष्णा यादव, गौतम गौड, तब्सुम अजीज, कीर्ति बंसल आदि मौजूद रहे।