लॉयन्स क्लब बीकानेर मल्टीविजन की नई कार्यकारिणी घोषित

Lions Club Bikaner Multivision's new executive announced
Spread the love

बीकानेर। लॉयन्स क्लब बीकानेर मल्टीविजन की एक आवश्यक बैठक में अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने अपनी नई कार्यकारिणी घोषित करते हुए उपाध्यक्ष लॉयन हेमेन्द्र मित्तल, लॉयन मनोहर सिंह तथा लॉयन सुनील गुप्ता को बनाया है। इसके अलावा सचिव लॉयन अरूणा जांगिड़, कोषाध्यक्ष लॉयन अनिल शर्मा, मेम्बरशिप चेयरपर्सन लॉयन नीरज भटनागर, टेमर लॉयन अंजू जैन, टेल टिविस्टर लॉयन रचना सोनी, लॉयन विजय खरखोदिया को बनाया गया है। पूर्व सचिव शशांक सक्सेना ने बताया कि क्लब में क्लब सर्विस के रूप में लॉयन मीनू गौड़, क्लब एडमिस्ट्रेशन लॉयन दुर्गेश सक्सेना, क्लब मार्केटिंग कम्युनिकेशन लॉयन सुमन भार्गव को बनाया गया है। वहीं निदेशक मंडल में लॉयन प्रमोद सक्सेना, अरूण जैन, अविनाश भार्गव, विजय शर्मा, शशांक सक्सेना, सरोज मरोठी, डॉ. एम.एम. सक्सेना, नवरत्न रंगा को शामिल किया गया है। क्लब पीआरओ के रूप में उमाशंकर आचार्य मनोनीत किये गये। लॉयन अविनाश भार्गव ने बताया कि अगस्त माह में क्लब के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथग्रहण समारोह आयोजित किया जायेगा तथा कार्यक्रम में क्लब की कार्ययोजना (2021-22) प्रस्तुत की जायेगी तथा मानव सेवा के विभिन्न कार्य संपन्न करेगी।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply