


बीकानेर। जिले में पिछले कुछ समय से चोरी, डकैती, लूट व अन्य आपराधिक वारदातों का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन अपराधी बेखौफ वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया जिसमें कोतवाली थाना क्षेत्र के एक बंद मकान में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोलकता व हाल सिपाबाठिया चौक निवासी रतनलाल कोठारी पुत्र रामलाल ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया वह अपना मकान बंद कर कोलकता गया था। 26 जून को वापिस बीकानेर आया तो देखा कि हॉल में बिस्तर बिखरे पड़े है। हॉल में भवरा का ताला टूटा हुआ पड़ा था। फिर देखा कि हॉल की दीवार की एक छेद करके उसे वापिस कच्ची रिपेयर की हुई थी। तब पता चला कि कोई चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है। परिवादी ने बताया कि अज्ञात चोर उसके मकान में घुसे और चोरी कर ले गए। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।