


बीकानेर। बीकानेर जिले नाल थाना क्षेत्र में गेमना पीर रोड पर आज जोरदार धमाके के साथ बम ब्लास्ट हुआ। धमाके की आवाज से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार 2 दिन पूर्व जमुना पर रोड पर खेत में मिले बम को आज नाल थाना पुलिस ने सेना के बम डिस्पोजल टीम की मदद से डिस्पोज करवाया। बम को डिस्पोज करने के लिए खेत में ही गहरा गड्ढा खोदा गया था। उसके बाद पूरे ऐतिहयात के साथ सेना की बम डिस्पोजल टीम ने बम को ब्लास्ट करवाया।