अपनों ने ही दिया जख्म: अधेड़ पर उड़ेला तेजाब

Spread the love

बीकानेर।  श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में एक अधेड़ को अपनों ने ही जख्म दे दिया। अधेड़ की दूसरी शादी है और जब वह अपनी पत्नी से मिलने के लिए पहुंचा तो पत्नी व उसके ससुर ने दामाद पर हमला बोलते हुए उस पर तेजाब उड़ेल दिया। इससे अधेड़  बुरी तरह से झुलस गया और उसको पीबीएम चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है। पीडि़त पिता की ओर से उसकी पुत्री ने सौतेली मां व उसके पिता के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ थाने में मामला दर्ज करवाया है।   इस घटना से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मामला श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र का है। थानाधिकारी वेदपाल श्योराण ने बताया कि कुंतासर गांव निवासी मूलाराम जाट ने दूसरी शादी विद्या देवी से की थी। विद्यादेवी इन दिनों श्रीडूंगरगढ़ की कमला नगर में रह रही है। उससे मिलने के लिए जब मूलाराम वहां पहुंचा। उस वक्त विद्यादेवी व उसके पिता परमाराम ने  मूलाराम पर तेजाब उड़ेल दिया।  इस आशय का मामला मूलाराम की पुत्री सीतादेवी ने अपनी सौतेली मां विद्यादेवी व उसके पिता परमाराम के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply