


बीकानेर। केन्द्र सरकार की नीतियों के खिलाफ मंगलवार से बीकानेर जिले की मंडिया दो दिनों तक बंद रहेगी। खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के आह्वान पर केन्द्र सरकार की ओर से लागू किए गए आवश्यक वस्तु अधिनियम के विरोध में मंगलवार व बुधवार को मंडियां बंद रहेगी तथा किसी प्रकार का लेन-देन नहीं होगा। बीकानेर अनाज मंडी के अध्यक्ष जयकिशन अग्रवाल ने बताया कि सरकार व्यापारी विरोधी नीति से भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के साथ आमजन को भी परेशान कर रही है। केन्द्र सरकार ने पूर्व में समाप्त किए गए कानून को फिर से लागू कर एक व्यापारी के पास 200 मीट्रिक टन से अधिक माल स्टॉक में नहीं रखने के आदेश जारी किए है। जिसका हम पुरजोर शब्दों में विरोध करते है।