


बीकानेर। बीकानेर में देवर द्वारा अपनी ही भाभी की इज्जत उछालने व उसके साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। मामला नयाशहर थाने के रामपुरा बस्ती का है। जहां देवर व देवरानी ने उसको घर में अकेला देख मारपीट की तथा देवर ने उसकी अस्मत पर हाथ डालते हुए भाभी के कपड़े फाड़ दिए। मामले की जांच कर रहे थानाधिकारी गोविन्द सिंह चारण ने बताया कि पीडि़ता ने रिपोर्ट दी है कि आरोप लगाया कि इसी का फायदा उठाते हुए देवर-देवरानी ने उसके घर का दरवाजा तोड़ दिया और मारपीट की। 25 मई को उसका पति किसी काम से घर से बाहर गया हुआ था। इसी का फायदा उठाते हुए देवर दीवार फांदकर उसके घर में घुस आया और उसकी इज्जत पर हाथ डालते हुए कपड़े फाड़ डाले। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।