


बीकानेर। रुपयों के लेनदेन को लेकर चौखूंटी क्षेत्र में गुरुवार को फायरिंग करने वाले तीन युवकों को पुलिस ने राउंडअप कर लिया है, पुलिस ने इसका खुलासा नहीं किया है। यह तीनों युवक फायरिंग व मारपीट की घटना में शामिल थे, जिससे कल चौखूंटी क्षेत्र में दहशत का माहौल हो गया था। दूसरी ओर फायरिंग में घायल एक युवक की हालत अब तक गंभीर बनी हुई है, जिसके गोली लगने से आंत फट गई। कल करीब साढ़े चार बजे चौखूंटी पुल के नीचे दोनों गुटों के लोग आपस में भिड़ गए थे। इस दौरान फायरिंग हुई जो हसन अली के पेट के नीचे लगी। यह झगड़ा पहले गंगाशहर में हुआ था, जहां दाऊद और दानिश आपस में भिड़ गए थे। बाद में दोनों में सुलह हुई और दोनों चौखूंटी पहुंच गए। यहां फिर किसी बात को लेकर तनातनी हो गई। सिकन्दर ने पिस्टल निकालकर पहले हवाई फायर किया और फिर जान से मारने के लिए फायर किए। इस झगड़े में गुलजार बस्ती के हसन पुत्र मोहम्मद, जग्गी उर्फ जग्गू पुत्र चुन्नीलाल घायल हो गए थे।