


बीकानेर। भारतमाला सडक़ परियोजना के इंजीनियर के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस संदर्भ में फिलहाल महाजन पुलिस थाने में मामला दर्ज किया जा रहा है। थानाधिकारी रमेश कुमार के मुताबिक महाजन थाना क्षेत्र के शेरपुरा में इन दिनों भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत निर्माण कार्य चल रहा है। जहां काम कर रहे कंपनी के इंजीनियर व श्रमिकों के बीच किसी बात को लेकर दिन में कहा सुनी हो गई। आरोप है कि रात को कैम्प में सो रहे इंजीनियर पर तीन श्रमिकों ने हमला कर दिया। इस दौरान मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने बीचबचाव करने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। जिससे उनको चोटें आई है। जानकारी के मुताबिक इंजीनियर के साथ मारपीट करने वाले शेरपुरा साइट पर जेसीबी, पानी का टैंकर तथा ट्रक आदि चलाने का काम करते हैं।