


बीकानेर। महंगाई मार झेल रहे आम आदमी को सरकारी तेल कंपनियों की ओर से सोमवार को दी गई राहत समझ पाना मुश्किल हो रहा है। पेट्रोल-डीजल की कीमत के बारे में तेल कंपनियों ने चौंकाने वाला फैसला लिया। कंपनियों ने आज जहां पेट्रोल की कीमतों में 29 पैसे प्रति लीटर की भारी बढ़ोतरी कर दी, वहीं डीजल की कीमत में 17 पैसे प्रति लीटर की कटौती की। बीकानेर में पेट्रोल के दाम 110.53 रुपए प्रति लीटर हो गए। डीजल के दाम भी 17 पैसे की कमी के साथ 101.15 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गए। जुलाई माह के 12 दिनों में ही पेट्रोल 2.49 रुपए महंगा हो चुका है, जबकि डीजल के दाम 56 पैसे बढ़ चुके हैं। इस तरह साल डीजल के दाम 62 बार बढ़े हैं और 5 बार कम हुए हैं। इस साल तेल कंपनियों ने 65 बार में पेट्रोल के दाम 19.46 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं और 62 बार में 18.54 रुपए की बढ़ोतरी डीजल के भावों में की है। श्रीगंगानगर में तो अब डीजल 102.98 रुपए और पेट्रोल 112.53 रुपए प्रति लीटर हो चुका है। जिले के रूप में पूरे देश में ये पेट्रोल और डीजल के सबसे अधिक भाव हैं।