


बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र में विवाहिता को दहेज को लेकर परेशान करने को लेकर मामला सामने आया है। इसको लेकर नत्थूसर गेट स्थित पुष्करणा स्टेडियम निवासी जयनारायण सुथार, गोपाल सुथार, राजकुमारी सुथार के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज हुआ है। पीडि़ता ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि दहेज की मांग को लेकर उसे परेशान किया जाता था। कईं बार मारपीट भी की गई व स्त्रीधन देने से भी इनकार कर दिया। ऐसे में महिला पुलिस थाने में पीडि़ता की एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मामले की जांच थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार कर रहे हैं।