


बीकानेर। गजनेर थाना क्षेत्र में आज एक बाइक पर सवार दो युवकों को अज्ञात वाहन ने चपेट में ले लिया जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान राहगीरों ने घायलों को उपचार के लिए ट्रॉमा सेंटर भिजवाया जहां उपचार के दौरान एक युवक ने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार चांडासर निवासी अजय एवं दीनदयाल अपने बहनोई की बीकानेर छोडक़र वापस गांव जा रहे थे इस दौरान गजनेर के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे दोनों युवक गंभीर घायल हो गए, राहगीरों ने उन्हें पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर भिजवाया जहां अजय को मृत घोषित कर दिया। शव को पीबीएम को मोर्चरी में रखवाया है। वहीं घायल का उपचार चल रहा है।