


बीकानेर। छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र में एक दुष्कर्म पीडि़ता ने नहर में कूद अपनी जान दे दी है। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को नहर से बाहर निकला लिया है। खाजूवाला पुलिस वृत्ताधिकारी अंजुम कायल ने बताया कि इस आशय का मामला मृतका के परिजनों ने थाने में दर्ज करवाया है। चक 2 केपीएस निवासी इमाम पुत्र नजरू खां ने पीडि़ता के साथ बार-बार दुष्कर्म किया। इसके चलते समाज की पंचायती भी हुई। जानकारी के मुताबिक इसी पंचायती के अगले दिन शौच का कहकर निकली पीडि़ता ने नहर में कूद अपनी जान दे दी। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।