


बीकानेर। यदि आप ऑनलाइन खरीदारी या होम डिलीवरी की सुविधा ले रहे है या फिर आपके घर कोई सर्वे करने के लिए आ रहा है तो सावधान हो जाइए। कहीं आपके साथ भी ऐसा हादसा न हो जाए। जैसा हादसा बीकानेर संभाग के हनुमानगढ़ जिले के नोहर कस्बे में हुआ है। सर्वेयर बनकर आए लुटेरों ने घर में अकेली महिला को बंदूक की नोक पर पहले बंधक बनाया और जेवर लूटकर रफू चक्कर हो गए। नोहर कस्बे की वार्ड 23 में रहने वाले अशोक मोदी के घर यह वारदात हुई। लुटेरे सर्वे करने के बहाने घर के अन्दर घुसे और उसके घरेलू नौकर को बंदूक की नोक पर बंधक बनाया तथा अशोक मोदी की पत्नी के हाथ पैर बांध उसके पहले सोने के जेवर उतरवा लिए। उसके बाद लुटरों ने कमरों की तलाशी ली। जब वहां कुछ नहीं मिला तो बाहर निकल गए। इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची नोहर थाना पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू करने के साथ ही आरोपियों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटैज खंगालने में जुटी है। बताया जा रहा है कि इसमें दो लुटेरे सीसीटीवी फुटैज में सामने आए है।