


बीकानेर। नोखा थाना क्षेत्र में एनएच-11 पुलिस थाने के पास एक स्कूटी के अनियंत्रित होने से हादसा हो गया। जिसमें सवार दो जने गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए बीकानेर पीबीएम अस्पताल रैफर किया गया है। जानकारी के अनुसार नोखा उपखण्ड कार्यालय से झंवर बस स्टैण्ड की तरफ जा रही स्कूटी अनियंत्रित होकर फिसल गई। जिससे स्कूटी सवार दो जने गंभीर घायल हो गए। घटनास्थल से गुजर रहे राहगीरों ने घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया फिर वहां से उन्हें बीकानेर रैफर कर दिया गया।